सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर डॉ विनीत गर्ग गिरफ्तार, पाबन्दी के बाद पुलिस ने किया रिहा

अजमेर, राजस्थान 


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर डॉ विनीत गर्ग गिरफ्तार


पाबन्दी के बाद पुलिस ने किया रिहा



राजस्थान के अजमेर शहर में निजी चिकित्सक डॉ विनीत गर्ग को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था परन्तु थाने पहुचकर डॉ गर्ग पुलिस से ही उलझ गए जिस पर पुलिस ने डॉ गर्ग को शांतिभंग में गिरफ्तार करते हुए एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया जहाँ से डॉ गर्ग को पाबंद किया व ज़मानत पर रिहा कर दिया l 



प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र जादम, पंकज सोनी, अनुज माथुर, संदीप तंवर, अधिवक्ता राजीव भाद्वाज आदि ने पुलिस कप्तान कु. राष्ट्रदिप से मुलाकात कर डॉ विनीत कुमार गर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस कप्तान को अवगत करवाया जिस पर पुलिस कप्तान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को डॉ गर्ग की फेसबुक पोस्ट पर पड़ताल करने हेतु निर्देशित किया l 



पुलिस कप्तान से निर्देश पाते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉ गर्ग को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो डॉ गर्ग उल्टा पुलिस से ही उलझ पड़े जिस पर पुलिस ने डॉ गर्ग को शांतिभंग में गिरफ्तार करते हुए एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया जहाँ से डॉ गर्ग को पाबंद किया व ज़मानत पर रिहा कर दिया l 



भाजपा कार्यकर्ता संदीप तंवर, योगेंद्र ओझा व अधिवक्ता राजीव भरद्वाज ने मीडिया को बताया कि आज उन्होंने पुलिस कप्तान से मुलाकात की व डॉ गर्ग द्वारा लगातार सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट डालने की सुचना पुलिस कप्तान को दी l



भरद्वाज ने बताया की कल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि पूजन कर रहे थे और पूरा देश इसे त्यौहार के रूप में दीये जलाकर खुशियाँ मना रहा था तब डॉ गर्ग द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गयी थी जिससे सभी हिन्दुओ की धार्मिक भावनाएं आहात हुई जिसे लेकर आज पुलिस कप्तान से मुलाकात कर डॉ गर्ग की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को उपलब्ध करवाते हुए कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया l 


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments