सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस

अजमेर, राजस्थान 



स्वाधीनता दिवस को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देेश प्रदान किए।



     जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह में आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित होगा। इसमें अद्र्ध सैनिक बलों एवं पुलिस द्वारा सामूहिक परेड की जाएगी। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, नृत्य एवं देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें छात्र-छात्राएं भाग नहीं लेंगे। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक कमटी का गठन किया गया है। इसमें सहायक निदेशक लोक सेवाएं कलेक्ट्रेट, पर्यटन विभाग के उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक एवं माध्यमिक तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा को शामिल किया गया है।



     उन्होंने बताया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार अजमेर की स्वागत समिति गठित की गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सैनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्हें शुभकामनाएं कार्ड प्रेषित किए जाएंगे। समारोह में पुलिस कर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों जैसे कोरोना वारियर्स को आमंत्रित किया जाएगा। इनके बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी।



     उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में केवल कोरोना वारियर्स को ही प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम कैलाश चन्द्र शर्मा होंगे। इस कमेटी के पास प्रस्ताव 10 अगस्त तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।


     उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की रिहर्सल एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण 13 अगस्त को प्रातः 9.05 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एवं शहर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा किया जाएगा।


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments