रॉबिन हुड आर्मी के मिशन 30 मिलियन के तहत् स्वतंत्रता दिवस पर मेगा फूड ड्राइव का आयोजन किया गया
अजमेर, राजस्थान
रॉबिन हुड आर्मी मिशन 30 मिलियन के तहत स्वतंत्रता दिवस पर मेगा फूड ड्राइव का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत करीब 500 लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किए गए l
यह पैकेट आरटीओ व यूनिवर्सिटी के पास झुगी झोपड़ी में रहने वाले लोगो को वितरित किए गए l
रॉबिन हुड आर्मी के शहर प्रतिनिधि रॉबिन रवि गुर्जर ने बताया है कि पिछले 45 दिन (1 जुलाई - 15 अगस्त तक) से भारत सहित 10 देशों तथा भारत के 187 सिटी में यह मिशन संचालित है जिसके अन्तर्गत रॉबिन हुड आर्मी लोगो से राशन एकत्रित कर रही है और राशन को ऐसे लोगो तक पहुंचाया जा रहा है जिनकी कोरोना की वजह से नौकरी चली गयी है जिनके पास खाने को कुछ नही हैl
उन्हें रॉबिंस 15-20 दिन का राशन किट बना कर दे रहे है l
लगभग 400 से अधिक परिवारों को यह आर्मी अभी तक राशन के किट वितरित कर चुकी है और इस आर्मी की खास बात यह है कि यह किसी भी प्रकार के मॉनेटरी फंड नहीं लेती है l
युवाओं के जोश से भरपूर इस आर्मी के मिशन 30 मिलियन की समाप्ति पर होम मेड कुक फ़ूड के पैकेट त्यार किए गए और उन्हें पूरी सरकारी सुरक्षा नियमों के तहत वितरित किए गए l
रॉबिन हुड आर्मी ए वाय एन न्यूज़ के माध्यम से धन्यवाद करती है उन लोगो का जिन्होंने मिशन के लिए राशन दान कर के जरूरतमदों लोगो की मदद की है l
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment