राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार मनाया जाएगा मोहर्रम
अजमेर, राजस्थान
राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार आगामी मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। इस संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आपसी समझाइश के साथ नियमों की पालना के लिए कहा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए गाईड लाईन एवं दिशा निर्देश जारी किए गए है। इन मानक नियमों की पालना करना अति आवश्यक है। वर्तमान में सरकार द्वारा सार्वजनिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। धार्मिक स्थलों पर व्यक्तियों का एकत्र होना तथा आना प्रतिबंधित है।
राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को भी बंद किया गया है। इस संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही मोहर्रम को मनाया जाएगा। साथ ही मोहर्रम के संबंध में विभिन्न संगठनों द्वारा दिए जाने वाले प्रस्तावों से उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा। सरकार द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों के अनुसार ही त्यौहारों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशाल दवे, दरगाह दीवान प्रतिनिधी एस.एन. चिश्ती, सचिव गुलाम नजम फारूखी, दरगाह कमेटी के कार्यवाहक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष सैय्यद मोईन हुसैन चिश्ती, सचिव वाहिद हुसैन, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष सदाकत अली चिश्ती, सचिव एहेतशाम चिश्ती, तारागढ दरगाह के अध्यक्ष मोहसीन अली सुल्तानी, हाजी शाकिर हुसैन, अंदरकोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान, ऑडिटर एस.एम. अकबर, पार्षद आमाद चिश्ती एवं तारीक चिश्ती उपस्थित थे।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment