पर्यटन का नया सेन्टर बनेगी पुरानी विश्रामस्थली
अजमेर, राजस्थान
6.36 करोड की लागत से हो रहा है लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का काम
परिवार के साथ पिकनिक, वॉक, साइकलिंग और पक्षी प्रेमियों को मिलेगा नया ठिकाना
आनासागर झील के पश्चिमी किनारे पर स्थित पुरानी विश्राम स्थली जल्द ही शहर में पर्यटन का नया केन्द्र बनेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत झील के किनारे पर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। परिवार के साथ घूमने के शौकीन लोगों और पक्षी प्रेमियो के लिए यहां मनोरंजन का नया ठिकाना होगा।
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि समार्ट सिटी योजना के तहत पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर 6.36 करोड़ रूपए की लागत से आनासागर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है।
झील के चारों तरफ चौपाटी निर्माण से शहर में पर्यटन का विकास हुआ है। पुरानी विश्रामस्थली पर हाने वाले कामों से पर्याप्त विकास में और वृद्धि होगी। झील के दूसरे किनारे पर यह कार्य विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
एक्टीविटी पार्क, साइकिल ट्रैक और भी बहुत कुछ
नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि यहां पर एक्टीविटी पार्क, साइकिल ट्रेक, पाथ वे, बॉटनिकल गार्डन आदि कार्य करवाए जा रहे हैं। लेक फ्रंट डवलमेंट पर 5.46 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
पक्षी प्रेमियों के लिए बर्ड पार्क
ऎतिहासिक आनासगर झील पिछले कई सालों से प्रवासी पक्षियों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है। डॉ. यादव ने बताया कि झील में कई प्रजातियों के पक्षी आते हैं। हर साल बर्ड वाच और अध्ययन करने वालो की बड़ी संख्या यहां आती है। बर्ड हेबीटेशन जोन को पक्षियों की ज्यादा से ज्यादा आवक देखते हुए तैयार किया जाएगा। यहां भरतपुर के केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य की तर्ज पर पक्षियों की चित्र और नाम लिखे संकेतक भी लगेंगे ताकि आमजन भी प्रवासी पक्षियों को आसानी से पहचान सकें। इस कार्य पर 90 लाख रूपए खर्च होंगे।
यह है क्षेत्र का इतिहास
पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पूर्व में जायरीन को ठहराने और अन्य बड़े आयजनों में काम आती थी। झील का जलस्तर बढ़ने और प्रवासी पक्षियों की आवक के बाद अब इसे नए रूप में विकसित किया जा रहा है।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment