मुख्यमंत्री व जनसंपर्क मंत्री ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर जताया गहरा शोक

जयपुर, राजस्थान 



मुख्यमंत्री व जनसंपर्क मंत्री ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर जताया गहरा शोक



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है। 

 

गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि उर्दू अदब में राहत इंदौरी साहब का अपना एक अलग मकाम था। उनका अंदाज-ए-बयां अलग था और उनकी शायरी में बेबाकी थी। देश के मौजूदा हालात को भी वे अपनी शायरी में बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश करते थे। राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, जिसकी भरपाई नामुकिन है। 

 

मुख्यमंत्री ने मरहूम शायर की मग़फिरत और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की। गहलोत ने राहत इंदौरी साहब के परिवार और उनके चाहने वालों को यह सदमा सहन करने की हिम्मत देने की दुआ भी की। 

 



 

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी रुखसती को एक सुनहरे युग का अंत बताया।

डॉ. शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि इंदौरी के इंतकाल जो कमी हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। इंदौरी ने 20 से ज्यादा फिल्मों में गीत लिखे थे। ’मिशन कश्मीर’ और ’मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों के गीत आज भी नई पीढ़ी के द्वारा पसंद किए जाते रहे हैं।

 

शर्मा ने कहा कि इंदौरी जी का जाना न केवल शायर जगत बल्कि पूरे देश के लिए के अपूरणीय क्षति है। राहत इंदौरी जी सभी उम्र और वर्ग के लोगों के बीच बतौर शायर और एक खूबसूरत इंसान के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे। मैं एक बार फिर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------




Comments