मुख्यमंत्री ने दी अजमेर को सौगात, 70 करोड़ के कामों का किया ऑनलाइन शिलान्यास

अजमेर, राजस्थान 


जवाहर लाल नेहरू अस्पताल का होगा कायाकल्प


हर साल लाखों रोगियों को मिलेगी सुविधा


    


            मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 70 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का ऑनलाइन शिलान्यास किया। अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के इमरजेंसी ब्लॉक का लोकार्पण भी किया गया। इससे हर साल अस्पताल में आने वाले लाखों रोगियों को राहत मिलेगी।


     मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से ऑनलाइन अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में विकास कार्यों की सौगात दी। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा की विशेष रूचि पर अस्पताल में 70 करोड़ रूपए के कार्यों को मंजूरी मिली है। चिकित्सालय में 37.70 करोड़ रूपए की लागत से 8 मंजिला मेडीसिन ब्लॉक, 29.97 करोड़ रूपए की लागत से 6 मंजिला बाल एवं शिशु रोग ब्लॉक तथा बहुस्तरीय पार्किंग एवं 1.75 करोड़ रूपए की लागत से मोर्चरी के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग में 70 लाख की लागत से बने इमरजेंसी ब्लॉक का लोकार्पण भी किया गया।


     इस अवसर पर चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, अजमेर में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, डॉ. वी.बी. सिंह, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


कुछ ऎसा होगा नया मेडीसिन ब्लॉक



     जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में नए 8 मंजिला मेडीसिन ब्लॉक में 317 बैंड प्रस्तावित है। भवन में 2 नवीन आईसीयू प्रत्येक में 20 बैड, 7 जनरल वार्ड प्रत्येक में 37 बैड एवं ओपीडी मय 20 डॉक्टर चैम्बर, 18 प्राईवेट रूम एवं 20 फैकल्टी कक्ष का निर्माण प्रस्तावित है। लोअर ग्राउण्ड लेवल में 40 चौपहिया एवं 30 दुपहिया वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित है। मेडिसिन ब्लॉक का भवन पूर्णतया वातानुकुलित होगा। इसमें 3 स्ट्रेचर लिफ्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है। भवन में फायर फाईटिंग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 37.70 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक जिले से आने वाले रोगियों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त होगी।


यह होगा बाल व शिशु रोग विभाग



      बाल एवं शिशु रोग ब्लॉक तथा बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण भी होगा। इस कार्य के अन्तर्गत 6 मंजिले भवन का निर्माण प्रस्तावित हैं, जिसमें 244 बैड का प्रावधान रखा गया है। भवन में 2 जनरल वार्ड प्रत्येक में 47 बैड पीआईसीयू वार्ड में 35 बैड, एसएनसीयू में 70 बैड एवं एनआईसीयू वार्ड में 56 बैड का निर्माण प्रस्तावित है। लोअर ग्राउण्ड फ्लोर में 32 चौपहिया वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित है। एक स्ट्रेचर लिफ्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है। भवन पूर्णतया वातानुकूलित रहेगा एवं फायर फाईटिंग सिस्टम का भी कार्य किया जाएगा। अस्पताल में 4 मंजिला पाकिर्ंग का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें 91 चौपहिया एवं 592 दुपाहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकेंगी। इसके लिए 29.97 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक जिले से आने वाले रोगियों को शिशु रोग विभाग में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। पार्किंग का निर्माण पूर्ण होने पर चिकित्सालय में सड़क एवं विभिन्न जगहो पर खड़े वाहनों को एक जगह पर पार्किंग किया जा सकेगा जिससे आवागमन सुगम हो सकेगा।


ऎसी बनेगी नई मार्चरी



     इसी तरह मोर्चरी ब्लॉक में ओपन मोर्चरी, टीचिंग मोर्चरी, डीप फ्रीजर रूम, कोल्ड रूम, वीपीआर, डॉक्टर रूम एवं विजिटर रूम का निर्माण प्रस्तावित है। इसकी लागत 1.75 करोड़ रूपए होगी। नवीन मोर्चरी निर्माण से पोस्टमार्टम एवं शवों को रखने की व्यवस्थित सुविधा मिलेगी।


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments