कोरोना है - हनुमान प्रसाद जांगिड
कोरोना है - हनुमान प्रसाद जांगिड
9928875100
अभी सोचना क्यों खुद से ज्यादा
खुद से ज्यादा सोच तू पायेगा क्या
मौत बट रही है घर के बाहर
बाहर जाकर तू मरना चाहेगा क्या
हर रोज देख ले भीतर अपने
बाहर जहान से भला तू पायेगा क्या
चलने दे खुल के साँसे अपनी
कुछ और सोच मरना चाहेगा क्या
भगवान देख लेंगे बाकी सब
बाहर शेखी बगार मौत घर लाएगा क्या
माना दम तेरा घुटता होगा
ये खुद को देखने का मौका नहीं है क्या
बाहर कुछ तेरे हितेषी होंगे
सोच समझ लाठी उनकी खायेगा क्या
बूँद बूँद से घड़ा भर जाता है
तू बाहर जाकर जल छलका आएगा क्या
कौन कहेगा फिर रूकने की
सोच जिम्मेदारी से फिर रूक पायेगा क्या
कोरोना को तेरे आगे हारना है
बीतने के बाद कोई समझाए क्या
हनुमान प्रसाद जांगिड
9928875100
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment