केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी पाए गए कोरोना संक्रमित

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैंl 



केंद्रीय सरकार में भारी उद्योग और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित हो गएl मेघवाल ने शनिवार को खुद इस बारे में जानकारी दी कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैl उन्होंने बताया कि संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया थाl साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील कीl


https://twitter.com/arjunrammeghwal/status/1292138777670905857



वहीं दूसरी ओर मेघवाल के अलावा केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी संक्रमण के शिकार हो गए हैंl चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई और वो संक्रमित पाए गएl साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील कीl


https://twitter.com/KailashBaytu/status/1292008316680327168


 


Comments