कल छुट्टी के दिन 25 हजार पौधे लगाएगा डिस्कॉम
अजमेर, राजस्थान
12 सर्किलों के 204 उपखंडों में होगा सघन वृक्षारोपण
राजस्थान सरकार की पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण में जनसहभागिता को बढ़ावा देने तथा डिस्कॉम के सामाजिक सरोकारों की संकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए कल 28 अगस्त को छुट्टी के दिन डिस्कॉम के 12 सर्किलों के 204 उपखंडों में वृक्षारोपण किया जाएगा। डिस्कॉम क्षेत्र में कुल 25000 पौधों का रोपण किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय सहित क्षेत्राधीन सभी वृत्त कार्यालयों एवं उपखंड कार्यालयों में कल 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे वृक्षारोपण होगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधों के संरक्षण के भी निर्देश दिए है। निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर 25000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी कम से कम दो अच्छी श्रेणी के पौधे जैसे नीम, पीपल, गुलमोहर, अशोक व अन्य छायादार, फलदार पौधे अपने कार्यालय, निकटतम सब स्टेशन, जीएसएस, घर अथवा आसपास के क्षेत्रों में लगाएगा।
सात मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 7 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम में मृत कर्मचारियों के 7 आश्रितों को विभिन्न र्कायालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। सचिव प्रशासन श्री.एन.एल. राठी ने गुरुवार को एक आदेश निकालकर मृत कर्मचारियों के 7 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्ति प्रदान की। इसमें 4 को वाणिज्य सहायक द्वितीय के पद पर तथा 3 को चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के रूप में नियुक्ति दी गयी है। इन 7 आश्रितों मे 2 महिला एवं 5 पुरुष है। राठी ने बताया कि वाणिज्य सहायक द्वितीय को फिक्स रेमुनरेशन के रूप में 14 हजार 600 रूपए, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को 12 हजार 600 रुपये प्रतिमाह मिलेगें।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment