जवाब मांगते हैं यह सवाल

जवाब मांगते हैं यह सवाल


प्रेम आनन्दकर, अजमेर।



राजस्थान के सियासी घमासान में कुछ सवाल हैं, जो जवाब मांगते हैं।


-जिन कांग्रेस विधायकों को सरकार ने पहले जयपुर में एक होटल में रखा और अब जैसलमेर में एक होटल में रखा है, उनका सारा खर्च सरकारी खजाने के किस मद से उठाया जा रहा है। या फिर कांग्रेस पार्टी वहन कर रही है। यदि कांग्रेस सारा खर्च उठा रही है तो उसके पास इतना पैसा कहां से आया।


-पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने खेमे के जिन 19 विधायकों की किसी होटल में बाड़ाबंदी कर रखी है, उनका खर्च किधर से वहन किया जा रहा है। क्या पायलट खुद वहन कर रहे हैं या कोई फंडिंग कर रहा है। उनके पास इतना धन कहां से आया।


-क्या सत्ता की लालसा में इस तरह विधायकों को बाड़ों में बंद कर उन पर रोजाना लाखों रुपए खर्च करना उचित है। 


-जो धन विधायकों के मौज-शौक पर खर्च किया जा रहा है, क्या वह पैसा जनता की तकलीफों को दूर करने और विकास कार्यों पर खर्च नहीं किया जा सकता है। 


-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट अपने विधायकों को उनके क्षेत्रों में जनता के बीच जाने से क्यों रोक रहे हैं। अभी कोरोना जैसी महामारी चल रही है और जिन जनसेवकों को जनता के बीच होना चाहिए, वे होटलों में मौज कर रहे हैं।


-कांग्रेस सरकार और पायलट यह धन विधायकों पर खर्च करने की बजाय कोरोना से निपटने के लिए क्यों नहीं देते हैं। जितने लाखों-करोड़ों रुपए विधायकों पर खर्च किए जा रहे हैं, उतने में हजारों लोगों का इलाज हो सकता है, अस्पतालों को और ज्यादा उपकरण मिल सकते हैं।


प्रेम आनन्दकर, अजमेर।


Comments