हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां स्वाधीनता दिवस

अजमेर, राजस्थान 


संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने किया ध्वजारोहण


मार्च पास्ट की ली सलामी



               अजमेर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कैलाशचंद्र शर्मा ने किया।



पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड


     इस समारोह में परेड कमांडर रिजर्व पुलिस लाईन के संचित निरीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया के नेतृत्व में परेड की। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक मानेवन्द्र सिंह ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक ममता शर्मा ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने होमगार्ड पुरूष प्लाटून तथा महिला कांस्टेबल अनोप कंवर ने होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक कुमार के निर्देशन में देशभक्ति पूर्व धुनें प्रस्तुत की।



हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


     विश्व प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथुलाल सौलंकी ने नगाड़ा वादन किया। इसी के साथ सावित्री स्कुल की शारदा देवड़ा, अमिता अग्रवाल, शिखा रेना, प्रीति एवं प्रिया ने देशभक्ति समूह गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अशोक कुमार एवं उनके साथियों ने लोक धुनों पर आधारित काळया मुंडा ने ढक लिज्ये गीत एवं नृत्य के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा स्वाधीनता से संबंधित सैंड आर्ट बनायी गयी। इसे भरपूर सरहाना मिली।



शिक्षकों ने किया व्यायाम प्रदर्शन


     समारोह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा मनमोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत 51 शिक्षिकाओं एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा संतोष राठौड़, रेनू राठौड एवं स्नेहलता दोसाया के नेतृत्व में आत्मरक्षा निःयुद्ध प्रदर्शित किया।


     इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक पुखराज जयपाल एवं कमांडेंट महेन्द्र कुमार, नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सौरभ बजाड़, शेलेन्द्र अग्रवाल सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



विभिन्न स्थानों पर हुआ झंडारोहण


           स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडारोहण किया गया।


     संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने, कलेक्ट्रेट, जिला कलक्टर निवास एवं अजमेर विकास प्राधिकरण पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने, सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में पीआरओ भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने  ध्वजारोहण किया।


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments