अजमेर डिस्कॉम में 203 स्थानों पर लगे विशेष शिविर, सवा छह हजार उपभोक्ताओं को राहत
अजमेर, राजस्थान
प्रत्येक व्यक्ति का परिवाद सुनें और समाधान करें
प्रबन्ध निदेशक पहुंचे सराधना शिविर
अजमेर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने किया सराधना शिविर का निरीक्षण
बिजली बिल समस्या समाधान शिविर
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने डिस्कॉम क्षेत्र के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं की बिजली बिल और अन्य समस्याओं को सुन कर तुरन्त समाधान करें। उपभोक्ताओं को उनके बिलों की राशि को लेकर सन्तुष्ट किया जाए। कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे दुरुस्त करके राहत दी जाए। डिस्कॉम के 11 जिलों में शिविरों में आज 203 शिविरों में सवा छह हजार उपभोक्ताओं को राहत दी गई।
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बुधवार को डिस्कॉम क्षेत्र के 203 उपखंडों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने अजमेर के पास सराधना में आयोजित शिविर में शिरकत कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने और बिल राशि को लेकर उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के निर्देश दिए है। उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी संवेदनशील होकर काम करें।
उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही सरचार्ज भी लगाया जा रहा है। कई उपभोक्ताओं को नई दरों के बारे में जानकारी नहीं है। ऎसे उपभोक्ताओं को भी शिविरों में पूरी जानकारी दी जा रही है। अधिकांश स्थानो ंपर उपभोक्ता निगम की राशि से संतुष्ट है।
भाटी ने बताया कि निगम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यदि कोई उपभोक्ता एक साथ बिल भरने की स्थिति में नहीं है तो उसे दो किश्तों में बिल भरने की सुविधा दी जाए ताकि उस पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़े। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं के लिए आयोजित शिविरों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने सराधना शिविर में भाग लिया। उन्होंने शिविर में आए उपभोक्ताओं से बात की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। अधीक्षण अभियंता गोपाल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
सचिव एन.एल. राठी ने नसीराबाद, एन.एस. सहवाल ने ब्यावर, के.एस. सिसोदिया ने पीसांगन, बी.एल. शर्मा ने रूपनगढ, एस.ई. मुकेश बाल्डी ने मदार, एस.ई. कॉमर्शियल वी.क.े अग्रवाल ने किशनगढ़, एस.ई.सी.डब्ल्यू. अशोक कुमार ने किशनगढ़ रीको क्षेत्रों में शिविरों का निरीक्षण किया।
6263 हजार को मिली राहत
भाटी ने बताया कि आज डिस्कॉम के 12 सर्किलों में 203 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 6263 उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। कुछ उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन, मीटर बदलना और अन्य राहतें प्रदान की गई। अधिकांश जगहों पर उपभोक्ता बिलों से संतुष्ट नजर आए। अजमेर शहर में 356, अजमेर जिले में 344, भीलवाड़ा में 267, नागौर में 1296, झुंझुंनू में 329, सीकर में 463, बांसवाडा में 278, चितौडगढ में 703, डूंगरपुर में 195, राजसमंद में 803, प्रतापगढ़ में 283 एवं उदयपुर में 762 उपभोक्ताओं को राहत दी गई।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment