अगस्त क्रांति सप्ताह : देश के विकास के लिए गांधी दर्शन जरूरी - डॉ. श्रीगोपाल बाहेती
अजमेर, राजस्थान
सूचना केन्द्र में महिला कोरोना वारियर्स का सम्मान
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि देश के विकास और समाज के उत्थान के लिए गांधी जीवन दर्शन आज समय की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के इस दौर में जनचेतना बेहद आवश्यक है। कोरोना काल में समाज के सभी वर्गों ने जिस तरह मिल कर संघर्ष किया, वह अपने आप में मिसाल है कि विविधताओं के बावजूद देश एक है।
जिला प्रशासन और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में जारी अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत आज सूचना केन्द्र में महिला कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इसके तहत डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी आदि का सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया।
गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि गांधी दर्शन का विस्तार अतिआवश्यक है। गांधी का विचार आमजन तक पहुंचना चाहिए जिससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था विकास कर सके। उन्होंने गांधी जी की कहानियाें को याद करते हुए उनके संघर्ष को बताया। डॉ. बाहेती ने बताया कि आमजन को गांधी के आदर्शो पर चलना चाहिए तथा उनके अहिंसात्मक सिद्वान्त का पालन करते हुए आमजन को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रयास करने चाहिए ।
उन्होंने बताया कि आमजन को कभी भी अत्याचार को सहन नहीं करना चाहिए। उसका अहिंसात्मक रूप से विरोध करना चाहिए। समाज में दुर्बल वर्ग पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हम सभी गांधी जी से प्रेरणा ले।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर विशाल दवे, नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, मुख्य शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा, शेलेन्द्र अग्रवाल, उमेश शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कोरोना वारियर्स उपस्थित थे।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment