उपमुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त किये जाने के बाद आया सचिन पायलट का पहला ट्वीट


कांग्रेस ने बागी नेता सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए उन्‍हें सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है।



रणदीप सुरजेवाला ने पायलट को हटाने का ऐलान किया, उनकी जगह पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।


गौरतलब है की सचिन पायलट राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया भी थे l 



इसी बीच पूरे घटनाक्रम पर सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद सचिन ने ट्विट कर लिखा कि, सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं



इसके साथ ही बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपना बायो चेंज कर लिया है। अब उन्होंने लिखा है- टोंक से विधायक, पूर्व मंत्री। 



Comments