मोबाईल ओपीडी वैन से 48 हजार से अधिक मरीजों का उपचार

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना महामारी के दौरान आमजन को मोबाईल ओपीडी वैन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले में अब तक 48 हजार से अधिक व्यक्तियों ने इससे लाभ प्राप्त किया है।


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सामान्य मरीजों को घर के पास चिकित्सा सुविधा मोबाईल ओपीडी वेन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ-साथ मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच भी उपलब्ध हो रही है।



     उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से 23 अप्रेल से अब तक जिले में  48 हजार 673 मरीजों का उपचार  किया गया। इनमें 18 हजार 522 पुरूष, 23 हजार 312 महिलाएं  तथा 6 हजार 839 बच्चे है। ओपीडी वैन पर दिखाने आए व्यक्तियों  में से 78 को विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेफर किया गया। इस दौरान हजार 372 जांचे भी की गई। इसके साथ साथ गर्भावस्था से संबंधित एएनसी से एक हजार 523 तथा पीएनसी से 394 महिलाओं को राहत प्रदान की गई।



     उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन से कफ एवं ठंड से संबंधित 5 हजार 345, बुखार से संबंधित एक हजार 75, डायबिटिज से संबंधित 2 हजार 391 मरीजों का उपचार किया गया। इसी प्रकार हाईपरटेंशन के 3 हजार 191  तथा 44 किडनी के मरीजों का भी इलाज किया गया। इसके साथ-साथ अन्य सामान्य बीमारियों के 29 हजार 388 व्यक्तियों को भी चिकित्सकीय सलाह एवं दवा उपलब्ध करायी गई। 


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments