मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त, अवहेलना करने वालो के काटे चालान

अजमेर, राजस्थान 



संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक तथा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों की पालना नही करने वाले 30 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए। चालान बनाकर 6 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 


     उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक द्वारा अजमेर शहर के हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया गया। इन एरिया में कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों की पालना के संबंध में संभागीय आयुक्त तथा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने की कठोरता से पालना के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा तहसीलदार कार्यालय के संंयुक्त दल का गठन किया गया।



     उन्होंने बताया कि इस दल द्वारा पड़ाव, कवंडसपुरा एवं मदारगेट क्षेत्र में स्थानीय चिकित्सालय के प्रभारी, फ्लाइंग स्काइड अधिकारी एवं पुलिस जाप्ते के साथ व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने के लिए पाबन्द किया गया। इस दौरान बाजार में बिना सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहने सामान बेचने वाले दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इन 30 व्यक्तियों से 6 हजार 800 रूपये वसूले गए । इनमें पुलिस विभाग द्वारा 17 व्यक्तियों पर 2 हजार 400 तथा राजस्व विभाग के दल द्वारा 13 व्यक्तियों पर 4 हजार 400 रूपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही भविष्य में मास्क पहनकर सामान बेचने के लिए पाबन्द किया गया। दुकानदार केवल मास्क पहने व्यक्ति को ही सामान बेचेगे । इसी प्रकार जीरो मोबेलिटी क्षेत्र डिग्गी बाजार में भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के परिजनों को नियमों की पालना के लिए पे्ररित किया।


     इस अवसर पर तहसीलदार प्रीति चौहान, उपनिरीक्षक प्रीति रतनू, गिरदावर रतीराम यादव, विनोद बुनकर, युधिष्ठर आदि उपस्थित थे।


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


 


Comments