जिला कलक्टर ने किया कोरोना सैम्पलिंग कार्य का अवलोकन
अजमेर, राजस्थान
जिला कलेक्टर ने सैम्पलिंग कार्य को सराहा
पोजीटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेसन में रखने के दिए आदेश
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को विभिन्न शहरी डिस्पेन्सरी में कोरोना सैम्पलिंग का अवलोकन किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा ने सैम्पलिंग प्रक्रिया से अवगत कराया।
जिला कलक्टर ने अन्दरकोट एवं गुलाबबाड़ी सहित कई शहरी डिस्पेंसरी का अवलोकन कर कोरोना सेम्पलिंग की जांच की। इन स्थानों पर कोरोना सैम्पलिंग की बढ़ावा देने के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों की मॉटिवेशनल टीमों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही इन दलों को नियमित तौर पर फील्ड में भेज कर अधिकतम व्यक्तियों के सैम्पल देने के लिए प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने राजकीय डिस्पेंसरी गुलाबबाड़ी में सैम्पलिंग कार्य की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के द्वारा सैम्पल दिए जाने से कोरोना संक्रमण का प्रारम्भिक स्तर पर ही पता लगाया जा सकेगा। इसके वह व्यक्ति स्प्रेडर नही बन पाएगा। अलाक्षणिक पॉजीटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इस प्रकार के प्रत्येक मरीज से तथा उसके पड़ोसियों से दिशा निर्देशों की पालना के संबंध में सहमति ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेटेड मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी संबंधित डिस्पेंसरी के चिकित्सक द्वारा रखी जा रही है। इसके साथ-साथ मरीज भी चिकित्सक से सीधे सम्पर्क कर सकता है। मरीजो की दवा का किट तथा अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सैम्पल लेने की प्रक्रिया के दौरान व्यक्तियों का पंजीकरण करके बुलाया जा रहा है। एक-एक करके व्यक्तियों को बुलाने से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो पाते है। सााथ ही किसी पॉजीटिव व्यक्ति का सम्पर्क भी अन्य व्यक्तियों से नही हो पाता है। इसी प्रकार महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए समस्त दिशा निर्देशों की पालना भी की जा रही है।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment