डिस्कॉम एमडी भाटी का निर्देश, बिजली चोरों के खिलाफ करें सख्ती

अजमेर, राजस्थान 


अजमेर डिस्कॉम वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक


प्रबन्ध निदेशक ने वीसी के माध्यम से दिए 11 जिलों के अधिकारियों को निर्देश



             अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरों के सख्ती से पेश आए। बिजली चोरों को बख्शना नहीं है। निगम ने इस साल 103 प्रतिशत राजस्व और 13 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य तय किया है। इसे हर हाल में पूरा करना है।


     डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंनेकोरोना वायरस से बचाव के तरीके, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर वृत्तवार सभी वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।



     भाटी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी उपाय अमल में लाये। अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना मास्क परिसर में न घुसने दे एवं सामाजिक दूरी का पालना सुनिश्चित कराई जाए। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम में बढ़ती विद्युत चोरियों को रोकने के लिए जो हल्ला बोल 2.0 अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत फीडर अनुसार सघन सतर्कता जांच की जा कर विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज करें एवं हरसंभव विद्युत छीजत को 13 प्रतिशत से कम करने एवं राजस्व को 103 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें । सभी सर्किल बिजली चोरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएं ताकि ऎसे लोगों में भय व्याप्त हो और वे चोरी करने से बचे। विजिलेंस टीम और अधिक सक्रिय होकर बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें और जुर्माना वसूली में सहयोग करें।



     भाटी ने सभी वृत्त अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लंबित घरेलू कनेक्शन, अघरेलू कनेक्शन, पीएचइडी कनेक्शन एवं खराब एवं बंद मीटर बदलने (सिंगल व थ्री फेस) क्रॉस मीटर रीडिंग के बारे में पूर्ण जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जहां पर भी कनेक्शन लंबित है उन्हें शीघ्र ही जारी कराया जाए एवं साथ ही उपभोक्ताओं एवं आमजन को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए। विद्युत उपभोक्ताओं को बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान तुरंत करें। निगम के अधिकारी विद्युत संबंध विच्छेद व स्थाई विद्युत संबंध विच्छेद वाले उपभोक्ताओं पर भी विशेष ध्यान केंद्रित कर वसूली करें, जिन उपभोक्ताओं की 10 हजार रूपये से ज्यादा की बिल राशि बकाया है उनसे वसूली तेज की जाए।


     वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निदेशक वित्त एस. एम.माथुर, टीए.टू.एमडी राजीव वर्मा, प्रशांत पंवार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments