अजमेर : रसूलपुरा और घूघरा में 21 स्थानों पर पकडी बिजली चोरी
अजमेर, राजस्थान
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रसूलपुरा और घूघरा में बिजली चोरी के 21 मामले पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 लाख रूपये का जुर्माना किया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आमजन को निर्बाध एवं उच्च गुणवता की बिजली उपलब्ध करवाने के लिए निगम प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। वहीं हमारा प्रयास बिजली चोरों को हतोत्साहित कर राजस्व नुकसान को रोकने का भी है।
अधीक्षण अभियन्ता गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि निगम के हल्ला बोल 2.0 अभियान के तहत आज विभिन्न टीमों ने रसूलपुरा एकता नगर तथा घूघरा में सघन जांच अभियान चलाया।
इन क्षेत्रों में 21 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए है। निगम की कार्यवाही का पता चलते ही बिजली चोरों में हडकंप मच गया। निगम ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment