अजमेर : डॉ आरुशी मलिक नई संभागीय आयुक्त

अजमेर, राजस्थान 



देर रात राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारीयों की तबादला सूची जारी कर डॉ आरुशी मलिक को संभागीय आयुक्त अजमेर के पद पर लगाया है l 


राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेशानुसार डॉ आरुशी मलिक अब संभागीय आयुक्त अजमेर होंगी l गौरतलब है की इसके पहले डॉ मलिक विशिष्ठ शासन सचिव, पंचायतीराज एवं निदेशक, पंचायतीराज एवं विशिष्ठ शासन सचिव, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज. सरकार के पद पर थी l    


Comments