सेंट विल्फ्रेड कॉलेज एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल
अजमेर, राजस्थान
सेंट विल्फ्रेड कॉलेज एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की और से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ने टॉप 200 की सूची में जगह बनाई है। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस एवं बीसीए में उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड, प्लेसमेंट, टीचिंग मेथेडोलॉजी, एक्सेलैंट रिजल्ट, क्वालिटी ऑफ़ फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुशासन एवं अपनी स्ट्रांग छवि के फलसवरूप ये मुकाम हांसिल किया है।
सेंट विल्फ्रेड एडुकेशन्स सोसाइटी के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने बताया की पिछले वर्ष भी संसथान एनआईआरएफ की टॉप 200 की सूची में शामिल था। संस्थान ने राजस्थान के बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन के लिए राजस्थान से बाहर जाने की बहुत बड़ी समस्या का समाधान करते हुआ एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करवाया है। गौरतलब है की एमएचआरडी की उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग (एनआईआरएफ) द्वारा कॉलेज को दी गई इस उपलब्धि से विद्यार्थिओं के साथ फैकल्टी में सकारात्मक सन्देश गया है।
Comments
Post a Comment