सेल्फी विद मास्क अभियान, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

अजमेर, राजस्थान 


29 जून रात को 12 बजे तक जिला प्रशासन को भेजें मास्क के साथ सेल्फी



             आमजन को कोरोना महामारी से सतर्क रखने तथा मास्क की अनिर्वायता को समझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही सेल्फी विद मास्क प्रतियोगिता के तहत कल 29 जून रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। अजमेर जिले के निवासी मास्क के साथ सेल्फी लेकर प्रशासन को ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वे अपने फेसबुक पेज पर अपनी सेल्फी को हैशटैग अजमेर इज अलर्ट के साथ भी पोस्ट कर सकते हैं।



विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। अभियान के तहत सोमवार को सभी अधिकारी, कर्मचारी, आमजन व जनप्रतिनिधियों से मास्क के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट तथा व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे। जिला कलक्टर ने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।



     जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले के लोगों को मास्क की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फी विद मास्क प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत अजमेर जिले के निवासी मास्क के साथ अपनी सेल्फी लेकर जिला प्रशासन की ईमेल आईडी covid19.selfi.ajmer@gmail.com  पर मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वे अपनी सेल्फी स्वंय के फेसबुक या ट्विटर पेज पर हैसटैग #ajmerisalert के साथ पोस्ट कर सकते हैं। प्रतियोगी 29 जून को रात 12 बजे तक अपनी प्रविष्टी भेज सकते हैं। उन्हें अपनी फोटो के साथ नाम, उम्र, पता और मोबाईल नम्बर भी भेजना होगा। सभी आयुवर्ग के लोग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन तथा सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।



------------------------------------------------------------------------------


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


------------------------------------------------------------------------------


Comments