समय पर काम नहीं किया, 4 वर्क ऑर्डर निरस्त
अजमेर, राजस्थान
पेयजल परियोजनाओं में बिजली कनेक्शन के लिए डालनी थी लाइन
अब डिस्कॉम करेगा फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पेयजल परियोजनाओं तक बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए की जा रही कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय किया है। इसके लिए सभी फर्मों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है। डिस्कॉम ने चेतावनी के बावजूद काम नहीं करने वाली तीन फर्मो के चार कार्यादेश निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने की कवायद शुरू कर दी है।
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार गांव ढाणी तक बिजली और पानी की सहज उपलब्धता के लिए अजमेर डिस्कॉम और जलदाय विभाग समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं। इसके तहत जलप्रदाय योजनाओं को बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए डिस्कॉम पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिलों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि पेयजल योजनाओं के लिए काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाए। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि काम में देरी और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाटी ने बताया कि हाल ही में विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं को कनेक्शन से संबंधित कामकाज की समीक्षा में सामने आया कि नागौर जिले में तीन फर्मो ने अभी तक काम शुरू ही नहीं किया है। जबकि इसे कई बार चेतावनी भी दी गई। निगम ने भेरूंदा से हरसौर तक काम के लिए अधिकृत श्रीराम इलेक्ट्रीक एण्ड कंस्ट्रक्सन अरवड़, गुलर से कुचिपला, मैसर्स पूजा इंजिनियरिंग छापरी कला, बागोट से गुलर मैसर्स आरसी ऎन्टरप्राइसेस जयपुर, डेगाना से बांवरला तक लाईन डालने के लिए अधिकृत की गई फर्म मैसर्स श्रीराम इलेक्ट्रीक एवं कंस्ट्रक्शन के कार्यादेश निरस्त कर फर्मो को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
Comments
Post a Comment