राजस्थान : राज्यसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस ने लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप
राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से शिकायत भी की गई है।
कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। पार्टी की तरफ से एसीबी को की गई शिकायत में लिखा है कि कर्नाटक की तर्ज पर अब अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है।
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के पत्र में कहा गया है, 'हमारे विधायकों और उन निर्दलीय उम्मीदवारों, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है, को धन शक्ति के साथ लुभाने की कोशिश की जा रही है।' पत्र के अनुसार, यह सब लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है और एंटी करप्शन ब्यूरों को इसकी जांच करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment