लगातार चार दिन ब्लॉग नहीं लिखने के लिए माफी। सरकार की गाइड लाइन और किफायत से किया बेटे हर्षित का विवाह। 

#6878



भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और फस्र्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीएमडी जगदीश चन्द्रा के बीच हुई गुफ्तगू।


न लिफाफा लिया न सामूहिक भोज हुआ। 


==============


13 से 16 जून तक ब्लॉग नहीं लिखने के लिए मैं सबसे पहले अपने लाखों पाठकों से क्षमा मांगता हंू। जिस प्रकार पाठकों को मेरे ब्लॉग पढऩे की उत्सुकता रहती है, उसी प्रकार मुझे भी ब्लॉग लिखने का जूनून रहता है। मैं भी अपने पाठकों से चार दिन दूर रहा। लेकिन कई बार पारिवारिक और सामाजिक कारणों से ब्लॉग लिखना मुश्किल हो जाता है। चूंकि इस बार 15 जून को मेरे बेटे एडवोकेट हर्षित का विवाह चार्टेड अकाउंटेंट सलोनी के साथ हुआ, इसलिए चार दिन ब्लॉग नहीं लिखे जा सके। दूसरी माफी मैं अपने निकट के रिश्तेदारों और शुभचिंतकों से मांगता हंू। मैं चाहते हुए भी अपने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सका। मैं यह तो दावा नहीं करता कि कोरोना काल में इस तरह का विवाह समारोह कर मैंने कोई प्रेरणादायक कार्य किया है, लेकिन यह विवाह उन सभी की स्मृति में रहेगा जो मेरे एसएमएस की सूचना पर शामिल हुए और सिर्फ मुंह मीठा कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। कोरोना काल में बड़े विवाह समारोहों पर रोक लगी है, तब मैंने भी सामूहिक भोज का आयोजन नहीं किया। कुछ आगंतुको को अजमेर के जयपुर रोड स्थित पैराडीजो रिसोर्ट के कान्फ्रेंस हाल में आमंत्रित किया। किसी भी अतिथि से लिफाफा नहीं लिया तथा जाते समय अच्छी क्वालिटी के मास्क दिया ताकि लोग सरकार के नियमों का पालन कर सके। अतिथियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया। मैं पूर्व आईएएस और न्यूज चैनलों को चलाने के विशेषज्ञ माने जाने वाले फस्र्ट इंडिया राजस्थान न्यूज चैनल के सीएमडी जगदीश चन्द्रा का खासतौर से आभारी हंू। चन्द्रा अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर जयपुर से अजमेर आए और मेरे पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया। विवाह के दृश्यों का चैनल पर लाइव प्रसारण भी हुआ। समारोह का माहौल उस समय थोड़ा राजनीतिक हो गया, जब चन्द्रा ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। चन्द्रा ने यह जानना चाहा कि क्या वाकई भाजपा वाले कांग्रेस के विधायकों को खरीद रहे हैं तथा कांग्रेस के कितने विधायक भाजपा के सम्पर्क में है? पूनिया को भी राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतार कर कांग्रेस और सरकार को मुसीबत में डाल दिया है। मुझे नहीं पता कि पूनिया ने चन्द्रा को क्या जानकारी दी, लेकिन दोनों के बीच हुई गुफ्तगू के कई मायने हैं। सब जानते हैं कि पूनिया इन दिनों जयपुर में बहुत व्यस्त हैं। जब 16 जून को जयपुर में प्रदेशभर के भाजपा विधायकों की बैठक हुई थी, तब पूनिया समारोह में कोई ढाई घंटे तक मौजूद रहे। रिसोर्ट के कमरों में पूनिया ने विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सुरेश रावत, शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, नीरज जैन आदि से भी लम्बी वार्ता की। चूंकि वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए पूनिया को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक आमंत्रित किया गया, इसलिए कभी भी 25 व्यक्तियों से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हुए। यही वजह रही कि सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी भाजपा के देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश मंत्री महेन्द्र सिंह रलावता, विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सतीश बंसल एडीए के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, दीपक हासानी, केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष अनिल मित्तल, पुष्कर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, विधिक सेवा प्राकरण के सचिव एडीजे शक्ति सिंह शेखावत, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा, राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती मेघना चौधरी, एएसपी नरेन्द्र चौधरी, अजमेर सेंट्रल जेल की अधीक्षक प्रीति चौधरी, मित्तल अस्पताल के निदेशक मनोज मित्तल, उपाध्यक्ष श्याम सोमानी, ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह सैय्यद अब्दुल गनी गुर्देजी, अंजुमन शेखजादगान के सदर जर्रार चिश्ती, डॉ. अब्दुल माजिद, इदारा दावातुल हक संस्था के मौलाना अयूब कासमी, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, मसाणिया भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज, पुष्कर के चित्रकूट धाम के उपासक संत पाठक जी महाराज, पुष्कर के जोगणिया धाम के उपासक एवं ज्योतिषाचार्य भंवरलालजी, पुलिस महानिदेशक ललित माहेश्वरी, एकल विधायक अध्यक्ष सुभाष काबरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, खेल पदाधिकारी धनराज चौधरी, प्रमोद जादम, बेनीगोपाल शर्मा, अतुल दुबे, दैनिक भास्कर के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, एडवोकेट एवं ब्लागर मनोज आहूजा, नवज्योति समाचार के सम्पादक ओम माथुर, उद्योगपति यशवत शर्मा,पूर्व आईएएस स्नेहलता पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश भाशानी, कनरेल सिंह, देवेश्वर प्रसाद गुप्ता, डॉ.स्नेहलता मिश्रा, एडवोकेट एसके सक्सेना, कारोबारी राजेश मालवीय, राकेश भगवानी, बाबूलाल अग्रवाल, विजय गुप्ता दिनेश, पीआरओ भानू गुर्जर आदि ने अपनी सुविधानुसार वर वधु को आशीर्वाद दिया। 


(एस.पी.मित्तल) (17-06-2020)


नोट:वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595


M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)


Comments