कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान 21 जून से, विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान 21 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न जनसमूहों के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए उपखण्ड़ अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के संदर्भ में जन जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत कई गतिविधियों आयोजित की जाएगी। गतिविधियों की मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा उपखण्ड नोडल प्रभारी के रूप में की जाएगी। इन गतिविधियों में राजकीय, गैर राजकीय एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि 21 जून को राज्य सरकार के निर्देशानुसार व्यायाम, योग एवं इम्यूनिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम किए जाएंगे। ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता के लिए आगामी 22 से 30 जून तक आंगड़बाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी सर्वे के दौरान गतिविधियां आयोजित करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 23 जून को जागरूकता हॉर्डिंग्स का डिस्पले किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 3 सार्वजनिक स्थानों में हॉर्डिंग्स लगाए जाएंगे। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए डिजिटली चित्र प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हाईजिनेशन के संबंध में वार्ड पंचों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम 25 जून को होगा। इस आमुखीकरण कार्यक्रम में हाथ धोने के सही तरीके, मास्क लगाने, उसे सुरक्षित रखने एवं सेनेटाइजेशन के तरीके की जानकारी प्रदान की जाएगी। पटवारी, एलडीसी एवं ग्राम पंचायत सहायक द्वारा दीवारों पर नारा लेखन 26 जून को किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांव में न्यूनतम 10 स्थानों पर एवं राजस्व ग्रामों के न्यूनतम 5 सार्वजनिक स्थानों पर दीवार नारा लेखन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 27 जून को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए डिजिटली गीत एवं कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डिजीटली चित्र, गीत, कविता लेखन प्रतियोगिता कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के संदर्भ में होगी। संबंधित पीईईओ अपने क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ एक रचना का चयन कर संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भिजवाएंगे। प्रत्येक रचना में विद्यार्थी का नाम, कक्षा एवं विद्यालय का नाम अवश्य लिखे होंगे। सीबीईओ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ तीन रचनाओं का चयन कर जिला परिषद को भेजेंगें।
महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत श्रमिकों को पम्पलेट का वितरण कर सोशियल डिस्टेंशिंग एवं कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह गतिविधि 28 जून को होगी। कृषि विभाग द्वारा कृषि पर्यवेक्षक एवं पटवारी के माध्यम से 29 जून को कोरोना से बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। जिले के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को 30 जून को मोबाइल फोन द्वारा ऑनलाइन जन सम्पर्क के माध्यम से कोरोना बचाव जागरूकता प्रदान की जाएगी।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
Comments
Post a Comment