कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों व अधिकारीयों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना संकट पर एक बैठक की । वरिष्ठ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि बैठक में कोरोना को लेकर देश में फिलहाल की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक में पीएम ने शहरों में अस्पताल में बेड/आइसोलेशन की व्यवस्था को लेकर मिले सुझावों पर संज्ञान लेते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से आपातकालीन योजना बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और दूसरे सीनियर अफसर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment