केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में बैठेंगे सरकार के प्रतिनिधि
दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकतेl अब सभी प्राइवेट अस्पतालों में बेड की ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखने के लिए सरकार के प्रतिनिधि रिसेप्शन पर बैठेंगे और मरीजों को बेड दिलाना सुनिश्चित करेंगेl दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कहा है कि अस्पतालों की कोरोना पर 'ब्लैक मार्केटिंग' नहीं चलने देंगेl
दिल्ली सरकार के यह आदेश दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी, गैरसरकारी और आर्मी अस्पताल के लिए भी लागू किया हैl दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली के निजी अस्पतालों में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि बैठेंगेl केजरीवाल ने कहा कि कुछ प्राइवेट अस्पताल पहले बेड होने से इन्कार करते हैं और फिर मोटी रकम लेकर बेड की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैंl यह बंद नहीं हुआ तो अब कार्रवाई भी होगीl
केजरीवाल ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल कोरोना के लिए बेड़ रिजर्व करने से इंकार कर रहे, वह काफी पावरफुल हैं, अन्य पार्टियों में पकड़ है, लेकिन मैं चेतावनी देता हूं कि उन्हें भी कोरोना के लिए बेड़ रिजर्व करना होगाl
https://twitterlcom/ArvindKejriwal/status/1269270703167004674
Comments
Post a Comment