जिला कलेक्टर ने कहा : हर घर तक पहुंचेगा कोरोना से जागरूकता का संदेश, होगी सघन स्क्रीनिंग
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर ने की 21 से 30 जून चलने वाले जागरूकता अभियान की समीक्षा
आमजन तक उनकी बोलचाल की भाषा में पहुंचेंगे गीत, संगीत और डिजीटल नाटक
फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और यूट्यूब भी बनेंगे जागरूकता के साथी
अजमेर, 19 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देंश पर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आगामी 21 से 30 जून तक चलने वाले जागरूकता महाअभियान में जिले के प्रत्येक घर तक बचाव का संदेश पहुंचाया जाएगा। चिकित्सा विभाग प्रत्येक घर तक पहुंच कर सघन स्क्रीनिंग करेगा। सोशल मीडिया के महत्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और यूट्यूब के जरिए भी आमजन को जागरूक करेगा। इसके साथ ही आम बोलचाल की भाषा में भी डिजीटल गीत, संगीत और नाटक जागरूकता के साधन बनेंगे।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में जागरूकता महाअभियान को लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरा जिला एकजुट होकर प्रयास कर रहा है। हम सब को भी जिले के प्रत्येक व्यक्ति को यह समझाना होगा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश ही एक मात्र उपाय है। हाथों को अच्छी तरह धोना, सैनेटाइज करना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना और सार्वजनिक जगह पर नहीं थूकना ऎसे सामान्य उपाय है जिससे इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।
उपखण्ड और ब्लॉक के अधिकारियों पर विशेष जिम्मेदारी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे पूरे जिले में सभी उपखण्ड और ब्लॉक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रत्येक घर, वार्ड, मौहल्ला, ग्राम पंचायत और शहर तक कोरोना जागरूकता का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे। पंचायती राज विभाग प्रत्येक स्तर तक मॉनिटरिंग करेगा। आमजन को उनकी बोलचाल की भाषा में बने गीत, संगीत और नाटको के जरिए भी डिजिटली जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम, नगर परिषद और सभी नगर पालिकाएं भी अपने-अपने स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेगी।
चिकित्सा विभाग करेगा सघन स्क्रीनिंग
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि अभियान के तहत प्रत्येक घर तक स्क्रीनिंग की जाए और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जाए। चिकित्सा विभाग स्क्रीनिंग के साथ ही प्रचार प्रसार भी करेगा। इसके साथ ही विभाग एक जागरूकता रथ भी संचालित करेगा।
सोशल मीडिया भी बनेगा जागरूकता का हथियार
शर्मा ने बताया कि जागरूकता अभियान के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, वीडियो वॉल और यूट्यूब के जरिए भी आमजन तक पहुंचा जाएगा। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार की तैयारियां की गई है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, फलैक्स, एलइडी वैन आदि के जरिए प्रचार प्रसार करेगा।
उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर, स्लोग्न एवं सेल्फी प्रतियोेगिताओं का आयोजन भी कराया गया। पर्यटन विभाग द्वारा 23 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थान भी जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे।
सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लगेंगे कोरोना जागरूकता के संदेश
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत प्रत्येक कार्यालय कार्यस्थल, राजकीय व निजी, शैक्षणिक संस्थान, कारखाने, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर हिन्दी व अंग्रेजी में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यवसायिक संगठन, व्यापार मण्डल एवं मंडी संगठन भी इस पोस्टर को संबंधित बाजार, मंडी के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करेंगे।
इसके तहत पोस्टर का प्रारूप भी तय किया गया है। इसमें ‘‘कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं, मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाएं’’ शीर्षक से पोस्टर बनेगा। इसमें बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने, बिना मास्क बाहर न जाने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने का संदेश दिया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में जिला परिषद के सीइओ गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम कैलाश चन्द्र शर्मा, द्वितीय हीरालाल मीणा, शहर विशाल दवे, एडीए सचिव किशोर कुमार, स्थानीय निकाय की उप निदेशक अनुपमा टेलर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी भानू प्रताप सिंह गुर्जर, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
Comments
Post a Comment