हेकड़ी निकल जाएगी चीन की - प्रेम आनंदकार
हेकड़ी निकल जाएगी चीन की
-भारत से मत टकरा, चीन को मटियामेट होने में देर नहीं लगेगी
-पूरे विश्व को कोरोना परोसने के बाद ध्यान भटकाने के लिए ले रहा है भारत से पंगा
प्रेम आनन्दकर, अजमेर।
सुन ले चीन। भारत से पंगा मत ले। तुझसे सौ गुणा ज्यादा लंकापति रावण और कंस बलशाली थे। दोनों को बहुत गुमान था कि उन्हें कोई नहीं मार सकता है। दोनों के पास अकूत धन-दौलत, शस्त्र-सैनिक थे। अथाह साम्राज्य था। फिर भी दोनों का खुद के घमण्ड, ज्यादती और अति के कारण अंत हुआ। यह भारत की ताकत है कि बलशाली रावण को भगवान श्री राम ने महज एक बाण से ढेर कर दिया, था तो भगवान श्री कृष्ण ने अपने ही अत्याचारी मामा को मौत के घाट उतार दिया था। यह वही भारत है और हम भी उसी भारत के नागरिक हैं। हमने तेरे यहां बने सामानों का बहिष्कार कर तेरी आर्थिक रूप से कमर तोड़ना तो शुरू कर दिया है। अब भी तुझे हमारी बात समझ में नहीं आती है, तो अब यह समझ ले कि हम भारतवासी एकजुट हैं और हमारे फौजी भाइयों के हौंसले बुलंद हैं। हमें अच्छी तरह पता है कि पूरे विश्व को कोरोना परोसने से तेरी किरकिरी हुई है और अमेरिका तुझे निपटाने के लिए तैयार बैठा है। इसीलिए तू विश्व का ध्यान भटकाने के लिए भारत की सीमा में घुसपैठ और अतिक्रमण कर रहा है। लेकिन तेरा कोई भी मनसूबा कामयाब नहीं होगा और तुझे भगवान श्री राम व भगवान श्री कृष्ण के देश भारत के हाथों करारी मात खानी पड़ेगी।
प्रेम आनन्दकर
अजमेर, राजस्थान
Comments
Post a Comment