डॉ. अम्बेडकर खाद्य वितरण समिति ने किया जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का सम्मान
अजमेर, राजस्थान
डॉ. अम्बेडकर खाद्य वितरण समिति अजमेर द्वारा जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं जिला व पुलिस प्रशासन, कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। समिति के सदस्यों ने डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर, भारतीय संविधान की प्रति तथा गुलदस्ता भेंट की। कोरोना संकट के समय शानदार कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समिति के संयोजक गजानन्द सरावता ने बताया की कोरोना संकट काल से जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की अगुवाई में पुलिस प्रशासन का कार्य काबिले-तारीफ रहा है। समिति के सदस्य इस शानदार कार्य के लिए पुलिस व प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाईजरी का पूर्ण पालन किया गया। सदस्यों द्वारा अपने हाथों के साथ ही सम्मान सामग्री का पहले पूर्ण सैनेटाईजेशन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विधिवत सम्मान किया गया।
इस सम्मान कार्यक्रम में नवीन मेघवाल, ललित कुमार जोरवाल, निरंजन वर्मा, गंगाशरण जाटव, कजोड़मल बैरवा, रामप्रसाद सुनारीवाल, किशनलाल चौहान, पुष्पा धगैया, इंद्रलाल बैरवा, राजेश लुहाडिया, ओमप्रकाश वर्मा, परमेश्वर रेगर, करण सिंह राजौरिया, बीएल बामनिया, इन्द्रा सुनिया, जसराज मेघवाल, महेन्द्र बोहरा, जसवंत बुन्देल, ताराचंद वर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित हुए।
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
Comments
Post a Comment