दीवारों पर नारा लेखन से किया कोरोना के प्रति जागरूक
अजमेर (पीसांगन), राजस्थान
कोरोना के प्रति जागरूकता के अभियान में शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र में दीवारों पर नारा लेखन के द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया।
उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह ने बताया कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में दीवारों पर नारा लेखन द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया। इसमें आंगनबाडी कार्मिकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न सार्वजनिक स्थाना था दृष्टव्य जगहों पर नारों का लेखन किया। इसके साथ-साथ पटवारी, कनिष्ठ सहायक,ग्राम पंचायत सहायक एवं अध्यापकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने कोरोना बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में नारा लेखन करवाया गया। नारा लेखन में प्रत्येक पंचायत के संबंधित पटवारी, कनिष्ठ सहायक, एवं पंचायत सहायक ने भागीदार बन अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया गया।
विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि महामारी के मध्यनजर रखते हुए पूर्णतः सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना महामारी से लड़ने लोगों को अधिकाधिक जागरूक किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment