चीनी सामान को मात देने के लिए आज से शुरू हो रहा बड़ा अभियान


चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) आज यानों बुधवार (10 जून) से एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया हैl 



आज से शुरू होगा छोटे ट्रेडर्स का अभियान


चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बुधवार यानी 10 जून से एक अभियान शुरू करने जा रहा हैl



जिसके तहत 7 करोड़ से भी ज्यादा छोटे खुदरा व्यापारी विदेशी उत्पादों का मौजूदा स्टॉक खत्म होने के बाद नया इम्पोर्ट नहीं करेंगेl CAIT ने चीन द्वारा उत्पादित 3000 सामान की लिस्ट तैयार की है जिसमें साबुन, टूस्थपेस्ट, होम एप्लायंस, खिलौने आदि शामिल हैंl कैट की ओर से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक चीनी सामानों के आयात में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए कम कर दिए जाएंl 


 


Comments