चक्रवात निसर्ग : कुछ घंटों के भीतर भीषण रूप ले सकता है तूफ़ान


महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात निसर्ग 12 घंटों के भीतर भीषण रूप ले सकता हैl इसके चलते आज यानी बुधवार को मुंबई में भारी बारिश हो सकती हैl कोरोना संकट का सामना कर रही भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई सदी में पहली बार इस तरह के चक्रवाती तूफान का सामना करेगीl



महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात निसर्ग के आने की सूचना के बाद कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैl निसर्ग चक्रवात के बुधवार को तट तक आने की संभावना हैl ऐसे में एहतियातन तौर पर बचाव अभियान के लिए महाराष्ट्र में NDRF की 10 टीमों को तैनात किया जा रहा हैl


 


Comments