अनलॉक 1.0 : ढाई माह बाद आज से फिर रेस्तरां, मॉल व धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति


केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद आज यानी 08 जून से देश भर के शॉपिंग मॉल्स, होटल, रेस्तरां एवं धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दी गयी हैं।


शॉपिंग मॉल्स, होटल, रेस्तरां एवं धार्मिक स्थल पर सरकार के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के पालन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।



सरकार ने अनलॉक 1.0 के तहत देश भर में 08 जून से शॉपिंग मॉल्स, होटल, रेस्तरां एवं धार्मिक स्थलों को खोले जाने की इजाजत दी है। कंटेनमेंट जोन में इन सेवाओं एवं प्रार्थनास्थलों के खोलने पर अभी मनाही है। 


राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल



गत शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न समाज के धर्म गुरुओ व सामाज के प्रतिनिधियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की l



वीसी में यह आम राय से सहमति बनी की अभी धार्मिक स्थलों को न खोला जाए l   


Comments