अखिल राजस्थान संविदा लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने लंबित प्रयोगशाला सहायक भर्ती को अविलम्ब पूर्ण करने की करी मांग   

(ब्यावर) अजमेर, राजस्थान 



प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत कार्यरत संविदा/निविदा कर्मी लैब टेक्नीशियनो ने अखिल राजस्थान संविदा लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर विरोध स्वरुप प्रदर्शन कर सरकार से मांग करी की वर्ष 2018 की लंबित प्रयोगशाला सहायक (नियमित) भर्ती अविलम्ब पूर्ण की जाए l



अधिक जानकारी देते हुए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामगोपाल बैरवा ने बताया वर्तमान में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत प्रदेश में कई लैब टेक्नीशियन संदिवा/निविदा पर कार्यरत है जिन्होंने वर्ष 2018 में प्रयोगशाला लैब सहायक भर्ती में आवेदन किया था परन्तु आज दिनांक तक यह भर्ती लंबित है l पूर्व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1534 पदों पर प्रयोगशाला सहायक की भर्ती वर्ष 2018 में निकाली गयी थी जिसकी प्रोविजनल सूची आज 2 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं निकाली गई है l 



बैरवा ने कहा की प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को काफी हद तक सफल बनाने में प्रदेश के लैब टेक्नीशियनो का हाथ है क्योकि मरीज़ जब किसी चिकित्सा संस्थान पर परामर्श के लिए जाता है तो सबसे पहले उसकी खून की जांचे की जाती है उसके आधार पर ही उसका इलाज किया जाता है l लैब टेक्नीशियन चिकित्सा विभाग की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है, जिस तरह से डॉक्टर के बिना चिकित्सा विभाग नहीं चल सकता थी उसी तरह लैब टेक्नीशियन के बिना भी मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना चल पाना किसी हद तक असंभव है l 



चूँकि जांचो के आधार पर ही मरीज़ का इलाज किया जाता है इसीलिये लैब टेक्नीशियन चिकित्सा विभाग की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है l 



वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान भी कोरोना जांच कार्य लैब टेक्नीशियन द्वारा ही किया गाया l 



वर्तमान में प्रदेश में कार्यरत लैब टेक्नीशियनो का वेतन भी मात्र 7 से 10 हज़ार के बीच है जिसमें भी बैरवा ने वृधि करने की मांग करी l  



बैरवा ने सरकार से मांग करी की अविलम्ब प्रदेश में कार्यरत संविदा/निविदा पद पर कार्यरत लैब टेक्नीशियनो को प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 को पूर्ण कर उन्हें नियमित किया जावे l 



इस दौरान रामगोपाल बैरवा, कमल परिहार, हरीश गहलोत, संजय प्रजापति, रश्मि गहलोत, दीपक भटनागर, तपेंद्र व्यास आदि कई लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे l 


AYN NEWS


Facebook


https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/


You Tube


https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ


Twitter


https://twitter.com/aynnewsindia


Web Page


https://aawasyog.page


Gmail


aynnewsindia@gmail.com


Mo : 7737956786


Comments