अजमेर : सेंट एन्सलम प्राचार्य फादर सुसाई के समर्थन में आगे आया अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन
अजमेर, राजस्थान
शहर के नामी सेंट एन्सलम स्कुल के प्राचार्य फादर सुसाई मनिकम पर लगे आरोपों के सम्बन्ध में अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन ने बिशप पायस थॉमस डिसूज़ा को पत्र लिखा है l
पत्र में अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जोब्सन वेसली ने फादर सुसाई पर लगाये गए आरोपों की भर्त्सना (Condemn) की l
पत्र में वेसली ने बिशप से मांग करी की इस सम्बन्ध में क़ानूनी कार्यवाही की जाए l
ए वाय एन न्यूज़ को अधिक जानकारी देते हुए अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सिडनी सैमसन ने बताया की फादर सुसाई बिलकुल निर्दोष है व बेवजह फादर को फसाया जा रहा है तथा अजमेर क्रिस्चियन एसोसिएशन इस सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग करता है l
Comments
Post a Comment