अजमेर : भारतीय किसान संघ ने किया जिला कलक्टर शर्मा का सम्मान

अजमेर, राजस्थान 



अजमेर जिले में कोरोना महामारी से संघर्ष के दौरान लॉकडाउन, कफ्र्यू, आमजन को राहत देने, किसान व पशुपालकों के हित में काम करने पर आज कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान संघ द्वारा जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा का सम्मान किया तथा संघ ने कलक्टर को साफा पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।


     भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष बाबूसिंह रावत, सावर अध्यक्ष बिरदीचंद, अजमेर अध्यक्ष कन्हैयालाल के प्रतिनिधि मण्डल ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा का सम्मान किया। उन्होंने शर्मा को पगड़ी बंधवाकर पुष्प पत्रों से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर शर्मा के नेतृत्व में अजमेर जिले के सभी उपखण्डों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बेहतरीन काम हुआ।



लॉकडाउन एक से लेकर अब तक लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्थाएं शानदार रही। लॉकडाउन एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए दिनरात काम किया। इसके साथ ही किसानों व पशुपालकों को भी राहत पहुंचाने के लिए जिले की टीम जुटी रही। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर की प्रभावी मॉनिटरिंग तथा निर्देशन के कारण अजमेर जिले में कोरोना महामारी के कारण कम नुकसान हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।


 


Comments