अजमेर : आदर्श नगर एवं रामगंज थानों के कुछ क्षेत्रों से हटाई निषेधाज्ञा
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के कारण अजमेर शहर में लागू की गई निषेधाज्ञा आदर्श नगर तथा रामगंज थानों के कुछ क्षेत्रों से हटाई गई है।
उप जिला मजिस्ट्रेट अर्तिका शुक्ला ने बताया कि आदर्श नगर तथा रामगंज पुलिस थानो में जारी निषेधाज्ञा को हटवाने के लिए पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
इसके उपरान्त आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अजमेर से नसीराबाद रोड पर आईटीआई माखूपुरा के सामने पटेल कॉलोनी में पवन जैन के मकान से शिव कुमार शर्मा के मकान तक हॉस्टल वाली गली का सम्पूर्ण क्षेत्र, रामगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा (फकीराखेडा) में निसार मोहम्मद के मकान व दुकान व दूसरी तरफ युसूफ अली के मकान से गली के दूसरी ओर अमजद अब्दुल के मकान तक व सामने की तरफ नईमुद्दीन के मकान तक का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा एकता नगर गली नम्बर 2 के एक तरफ मो. इलियास के मकान तथा दूसरी तरफ बहादुर चीता के मकान से गली के दूसरी तरफ रवि प्रकाश के मकान तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को निषेधाज्ञा मुक्त घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर द्वारा जिले में जारी निषेधाज्ञा आदेश अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता में अधिरोपित शर्तें, निर्देश तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन की शर्तें यथावत रहेगी। जिसकी पालना किया जाना आवश्यक होगा।
Comments
Post a Comment