आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन बने रिजु झुनझुनवाला
आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन बने रिजु झुनझुनवाला
एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित संस्थान
आरएसडब्ल्यूएम संस्थान के रवि झुनझुनवाला एवं शेखर अग्रवाल के द्वारा विगत 25 वर्षों से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया जा रहा था एवं दोनों द्वारा स्वेछा से पद से त्यागपत्र देने के पश्चात युवा हाथों में कंपनी की बागडोर देने का बोर्ड सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि रिजु झुनझुनवाला जो कि अभी सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर है उनको सर्वसम्मति से आरएसडब्ल्यूएम कंपनी का चेयरमैन घोषित किया गया। अब अध्यक्ष के साथ साथ मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार रिजु झुनझुनवाला ही संभालेंगे।
विदित है कि रिजु झुनझुनवाला द्वारा वर्ष 2003 से ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ के पद पर सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है एवं रिजु झुनझुनवाला के सानिध्य में आरएसडब्ल्यूएम ने कई सफलताएं अर्जित की है।
रिजु झुनझुनवाला द्वारा कंपनी का चेयरमैन बनाए जाने पर उन्होंने रवि झुनझुनवाला एवं शेखर अग्रवाल और बोर्ड के सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं विश्वास जताया कि वह बोर्ड सदस्यों के साथ मिलकर कंपनी को नए आयामों पर लेकर सफलताएं अर्जित करेंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि जो 25 वर्षों से रवि झुनझुनवाला एवं शेखर अग्रवाल के द्वारा कंपनी की बागडोर संभाली गई उसके अनुभव का फायदा उन्हें लगातार मिलता रहेगा । उन्होंने लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला के द्वारा मार्गदर्शन लेने की बात कही।
रिजु झुनझुनवाला द्वारा कंपनी में नए प्रयोगों के द्वारा अधिकतम सफलताएं अर्जित करने का कार्य किया जाता रहा है। संयुक्त प्रबंध निदेशक बीएम शर्मा के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य करेंगे ।
वर्तमान में विश्व महामारी को देखते हुए जिस प्रकार वैश्विक व्यापार ठप पड़ा है इस समस्या को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
आरएसडब्ल्यूएम एक सर्वविदित कंपनी है जोकि एलएनजे ग्रुप का ही एक संस्थान है ,इसके द्वारा टेक्सटाइल कार्य का 70 देशों में सफलतापूर्वक व्यापार किया जा रहा है। ग्रुप के ओएसडी श्री रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि आपने गैर सामाजिक संगठन जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से अजमेर जिला और भीलवाड़ा जिला में जनसेवा एवं सामाजिक गतिविधि उनके नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया जा रहा है ग्रुप के माध्यम से उनके द्वारा गत 10 वर्षों में कई सामाजिक कार्य किए गए और आमजन के बीच में उनके नई जिम्मेदारी की खबर मिलने से खुशी की लहर है
Comments
Post a Comment