वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन गारंटी स्कीम की करी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के पहले चरण में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के बिना गारंटी लोन योजना का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के बारे मे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी विस्तृत जानकारी दी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए कुल 15 कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहला कदम कारोबारों के लिए है। इसके तहत लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), कुटीर और गृह उद्योगों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि यह बंधनमुक्त ऋण (कॉलेट्रल फ्री लोन गारंटी) योजना है। एमएसएमई के लिए कुल मिलाकर 6 कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि एमएमएमई सेक्टर के उद्योगों को अगले 4 साल के लिए यह लोन दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पहले एक वर्ष के अंदर में एमएसएमई कंपनियों को मूलधन लौटाने की जरूरत नहीं होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि समाज के कई वर्गों के साथ विस्तार से बातचीत करके ये आर्थिक पैकज तैयार किया गया है। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इसको तैयार करने में शामिल रहे। सरकार ने पिछले तीन महीने में किसानों और गरीबों के लिए कई कदम उठाए हैं। सीतारमण ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज के जरिए सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के रास्ते पर चल पड़ी है।
वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के 5 स्तंभ हैं, जिसमें इकोनॉमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड प्रमुख है।
Comments
Post a Comment