विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने दी महाराणा प्रताप जयंती व ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं
जयपुर, राजस्थान
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने महाराणा प्रताप जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अपने शुभकामना संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप देशभक्त, स्वाभिमानी और शूरवीरता की मिसाल थे । युवा पीढ़ी को उनके गुणों से सीख लेनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने ईद उल फितर के मौके पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रमजान का पाक महीना दान, रोजा और प्रार्थनाओं के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी को मिलजुल कर समाज की सेवा का संकल्प देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी लोग घर पर रहकर इस त्यौहार को मनाएं और अल्लाह से दुआ मांगे कि देश व प्रदेश शीघ्र ही कोराना से मुक्त हो सके।
Comments
Post a Comment