सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा की लॉकडाउन कब तक चलेगा
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन 3.0 लागू किया हुआ है। इस लॉकडाउन की अवधि 17 मई को पूरी होगी।
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लॉकडाउन की अवधि का आंकलन करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में सोनिया गांधी ने सरकार से पूछा कि 17 मई के बाद क्या होगा? लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसके लिए केंद्र सरकार क्या मापदंड अपना रही है?
इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए।
पूर्व पीएम ने कहा कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा?
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य, देश कैसे चलेंगे?
हमने 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व गंवाया है।
Comments
Post a Comment