सीएम अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान, प्रवासी मजदूरों का किराया चुकाएगी सरकार

जयपुर, राजस्थान



प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ा एलान किया है। राजस्थान से अन्य राज्यों में भेजे जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के किराये का भुगतान रेलवे को राज्य सरकार करेगी। अब प्रवासी मजदूरों से कोई भी किराया नहीं वसूला जाएगा, क्यों​कि ना तो मजदूरों के पास कोई रोजगार है, ना ही पैसा। कोरोना की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन है। ऐसे में मजदूर पहले ही परेशान है। जिसके लिए राजस्थान सरकार ने बडा फैसला लिया है।



अब राजस्थान से भेजे जाने वाले मजदूरों से ​किराया नहीं वसूला जाएगा। प्रवासी मजदूरों का किराया राजस्थान सरकार चुकाएगी। अब कलेक्टर अनटाइड फंड से भुगतान करेंगे। यह ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया। राजस्थान में फंसे प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री,पर्यटक,छात्र या अन्य व्यक्ति जो लॉकडाउन की वजह से राजस्थान में फंसे हैं, वे वापस अपने राज्य में रेल से जानना चाहते हैं, अब उनका किराया राज्य सरकार देगी। राजस्थान की सीमा तक बस से निःशुल्क पहुंचाने की भी व्यवस्था राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी। 


Comments