सैमसन परिवार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में "फिर मुस्कुराएगा इंडिया" का दिया सन्देश


सुमेरपुर (पाली), राजस्थान 




एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है वहीँ दूसरी ओर सैमसन परिवार के सदस्यों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में "फिर मुस्कुराएगा इंडिया" में अपने परिवार जनो के सहयोग से कोरोना को हराने का सन्देश दिया है l    


अधिक जानकारी देते हुए सैमसन परिवार के मुखिया डैरिक सैमसन ने बताया की वह पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे में निवास करते है जहाँ उनका पूरा सैमसन परिवार भी उनके साथ रहता है l एक तरफ जहाँ पुरे देश में लॉक डाउन है तो वहीँ दूसरी ओर सैमसन परिवार के सदस्यों ने घर पर रहकर व सोशल डिसटेंसिंग की पालना करते हुए "फिर मुस्कुराएगा इंडिया" में अपने परिवार जनो के सहयोग से कोरोना को हराने का सन्देश दिया है l     



विडियो में आप डैरिक सैमसन सहित रितेश सैमसन, सुमित सैमसन, आशीष सैमसन, अमन सैमसन, परेश सैमसन, जया सैमसन, जीबोन पिटर, रिशान सैमसन, शेफाली पिटर, दीपक विजय सिंह, ओशिन सैमसन, शिप्रा सैमसन, अरुण सिंह, इराम सैमसन, नीताषा सिंह, अनिता सैमसन, विशाल सैमसन, रोमिल सैमसन, शर्मिन सैमसन, कटरीना सैमसन आदि पुरे सैमसन परिवार को देख सकते है l 



अंत में डैरिक सैमसन ने बताया की इस विश्व महामारी के दौर में पूरा सैमसन परिवार प्रतिदिन प्रभु यीशु से भारत देश व पुरे विश्व में कोरोना से छुटकारे के लिए प्रार्थना कर रहा है l  



Comments