रोडवेज बसों के भुगतान को लेकर राजस्थान सरकार ने किया बड़ा खुलासा


राजस्थान के कोटा शहर से यूपी के छात्र-छात्राओं को घर ले जाने के लिए योगी सरकार ने कई बसें लगाई थींl


छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर यूपी सरकार ने राजस्थान सड़क परिवहन निगम की बसों की मदद भी ली थीl अब उन्हीं बसों के किराए को लेकर विवाद चल रहा हैl


राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के अप्रैल की वह चिट्ठी जारी की हैं, जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार से आपातकालीन सेवा के तहत बसें मांगी थींl पत्र में यूपी सरकार की तरफ से कहा गया था कि वो बसों का भुगतान देंगेl इसके अलावा यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में डीजल भरवा दें उसका वह भुगतान देंगेl


Comments