रेलवे ने पकड़ी रफ्तार, अब चलेंगी यह ट्रेने
रेलवे अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रह़ा है l भारतीय रेल ने जल्द ही बाकी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है।
रेलवे 22 मई से रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है।
रेलवे ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि यात्री अब वेटिंग टिकटों की बुकिंग भी कर सकेंगे। टिकटों की बुकिंग सिर्फ और सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से ही होगी।
https://twitter.com/ANI/status/1260604121041604608
रेलवे के अनुसार
फर्स्ट एसी में 20 वेटिंग टिकट
एग्जीक्यूटिव क्लास में 20 वेटिंग टिकट
सेकंड एसी में 50 वेटिंग टिकट
थर्ड एसी में 100 वेटिंग टिकट
एसी चिर कार में 100 वेटिंग टिकट
स्लीपर में 200 वेटिंग टिकटों की बुकिंग होगी
नहीं मिलेगा RAC और तत्काल टिकट
रेलवे ने 22 मई से स्पेशल ट्रेनों के अलावा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। इन ट्रेनों में कंफर्म और वेटिंग टिकटों का भी प्रावधान है। तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा।
Comments
Post a Comment