रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 12 मई से फिर से चलेगी ट्रेन


भारतीय रेलवे ने सामान्य ट्रेनों के परिचालन को दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए बुकिंग 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होगी। भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों को फिलहाल 12 मई से शुरू करने की योजना है।



12 मई से चलेंगी पैसेंजर ट्रेन, कल शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ यात्री सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है।


नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के तौर पर चलाया जाएगा।


यह बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।


 


Comments