राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया फेल तो भाजपा ने कहा कांग्रेस दोमुंही बातें कर रही है


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन को फेल बताया l उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने की उनकी रणनीति क्या है? उन्होंने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 रूपये की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिलेl



गांधी ने कहा, कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोविड को पराजित कर देंगेl यह उनकी उम्मीद थीl लेकिन आज मामले लगातार बढ़ रहे हैंl भारत पहला देश है जो बीमारी के बढ़ने पर लॉकडाउन हटा रहा हैl 



वहीँ दूसरी ओर भाजपा ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस दोमुंही बातें कर रही है l केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस दोमुंही बातें कर रही है और ऐसे वक्त में जब कोरोना संक्रमण को रोकने में दुनिया भारत के कदमों की तारीफ कर रही है, कांग्रेस पार्टी सिर्फ सरकार के फैसलों का आलोचना करती आ रही है। उन्होंने कहा, जब लॉकडाउन लागू किया गया था, कांग्रेस इसलिए दुखी थी कि क्यों इसे पूरे देश में लगाया गया है, इससे देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।



उन्होंने लॉकडाउन का विरोध किया था और अब वे लॉकडाउन में छूट का विरोध कर रहे हैं। यह उनकी दोमुंही बातें है।


Comments